मातम में बदली शादी की खुशियां,  बारातियों की कार पलटी, 3 की मौत, 7 लोग घायल

 
 

उधमसिंह नगर.(उत्तराखंड पोस्ट) उधमसिंह नगर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बारातियों को लेकर जा रही कार जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत सात लोग घायल हो गए।

 

 मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को शक्ति फार्म के रहने वाले 10 लोग इनोवा कार में सवार होकर पीलीभीत के चंदिया हजारा इलाके में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। रात 9 बजे के करीब  कार सवार लोग जैसे ही पूरनपुर थाना क्षेत्र के धनारा घाट रोड पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. 

 

 हादसे में कार सवार रेणुका रानी (70) निवासी रुदपुर, कंचन सरकार (64) निवासी बैकुंठपुर और विशाखा मंडल (65) निवासी बैकुंठपुर निवासी की मौत हो गई। जबकि  7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. महिलाओं के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.