मिलेगा रोजगार, थमेगा पलायन | मोदी सरकार की उत्तराखंड को 3340 करोड़ की सौगात

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज 3340 करोड़ की सौगात दी। रुद्रपुर में आयोजित जनसभा में मोदी ने प्रदेश को 3340 करोड़ रूपये की राज्य समेकित सहकारिता विकास परियोजना का तोहफा दिया। आपको बता दें कि खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री मोदी रूद्रपुर नहीं पहुंच सके और उन्होंने फोन से
 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज 3340 करोड़ की सौगात दी। रुद्रपुर में आयोजित जनसभा में मोदी ने प्रदेश को 3340 करोड़ रूपये की राज्य समेकित सहकारिता विकास परियोजना का तोहफा दिया।

आपको बता दें कि खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री मोदी रूद्रपुर नहीं पहुंच सके और उन्होंने फोन से जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड आगमन व प्रदेश को 3340 करोड़ रूपये की राज्य समेकित सहकारिता विकास परियोजना का तोहफा देने के लिए हार्दिक अभिनंदन।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में विकास दर व प्रतिव्यक्ति आय में बहुत अंतर है। ग्रामीण उत्तराखंड में संसाधनों का सदुपयोग और स्वरोजगार के जरिए इस अंतर को दूर किया जा सकता है। राज्य समेकित सहकारिता विकास योजना इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी दूरदर्शी सोच के चलते इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन, सहकारिता जैसे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, योजना से 55 हजार लोगों प्रत्यक्ष रोजगार जबकि 60 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य समेकित सहकारिता विकास योजना से स्थानीय स्तर पर संसाधनों का उपयोग होगा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, घर पर रोजगार मिलेगा, जिससे निश्चित रूप से पलायन रोकने में मदद मिलेगी।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/