उत्तराखंड से बड़ी खबर - यहां SSP ने एक साथ 5 दरोगा किए लाइन हाजिर ,जानिए मामला
काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां काशीपुर में तैनात 5 उप निरीक्षकों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पांच उप निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की कप्तान ने पांचों उप निरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा की कोई भी कर्मचारियों ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक आज डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने सोमवार को काशीपुर सर्किल की बैठक ली जिसमें उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी अनुपस्थित रहे। जिससे नाराज एसएसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर चारों उपनिरीक्षकों नवीन बुधानी, सुप्रिया नेगी, संतोष देवरानी व सुभाष जोशी को लाइन हाज़िर किया जबकि उप निरीक्षक प्रदीप पंत को 1 साल से चौकी कुंडेश्वरी में तैनाती के उपरांत कोई भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने पर लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.