रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 34 लोगों की तबीयत बिगड़ी

उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मंगलवार सुबह जहरीली गैस रिसाव से होने से 34 लोग बेहोश हो गए हैं। रिसाव इतना खतरनाक बताया गया कि पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई ।
 
 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में मंगलवार सुबह जहरीली गैस रिसाव से होने से 34 लोग बेहोश हो गए हैं। रिसाव इतना खतरनाक बताया गया कि पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई ।

 

 वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई।

 

इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित एसडीआरएफ की जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक  कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और  लोग उसकी चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए थे। गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया है।