उत्तराखंड - बारात में शामिल होने आया था युवक, यहां इस हालत में मिली लाश
Dec 5, 2022, 10:39 IST
काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां शादी समारोह में शामिल होने आए हल्द्वानी के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के कटघरिया निवासी धीरज बिष्ट (25) पुत्र स्व. पानसिंह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार से काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। रविवार की सुबह बाजपुर रोड स्थित एक पैलेस के पास धीरज का शव आल्टो कार से बरामद किया गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। । पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।