कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल : CM रावत

उत्तराखंड के दो जिलों ऊधम सिंह नगर औऱ हरिद्वार में कूडा़ बीनने वाले बच्चों के लिए सरकार जल्द ही स्पेशल विद्यालयों की स्थापना करेगी। ऊधम सिंह नगर डीएम अक्षत गुप्ता द्वारा मलिन बस्तियों में निवासरत कूडा़ बीनने वाले बच्चों को शिक्षित करने के मकसद से शुरु किए गए “मिशन आगाज” की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री
 

उत्तराखंड के दो जिलों ऊधम सिंह नगर औऱ हरिद्वार में कूडा़ बीनने वाले बच्चों के लिए सरकार जल्द ही स्पेशल विद्यालयों की स्थापना करेगी। ऊधम सिंह नगर डीएम अक्षत गुप्ता द्वारा मलिन बस्तियों में निवासरत कूडा़ बीनने वाले बच्चों को शिक्षित करने के मकसद से शुरु किए गए “मिशन आगाज” की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिए स्पेशल कक्षाएं चलाकर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिलाधिकारी का यह पहल सराहनीय है और निश्चित रुप से यह पहल जनपद की दिशा बदलेगी।