प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील किया खटीमा फाइबर्स का बॉयलर प्लांट

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने गुरुवार को खटीमा फाइबर्स के बायलर प्लांट के मुख्य मशीन को सील कर दिया। साथ ही टीम ने जांच के लिए पर्यावरण संतुलन के मानकों के विरुद्ध चल रहे कारखाने के बॉयलर प्लांट से निकलने वाली राख और धुएं के नमूने भी लिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के
 

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने गुरुवार को खटीमा फाइबर्स के बायलर प्लांट के मुख्य मशीन को सील कर दिया। साथ ही टीम ने जांच के लिए पर्यावरण संतुलन के मानकों के विरुद्ध चल रहे कारखाने के बॉयलर प्लांट से निकलने वाली राख और धुएं के नमूने भी लिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अधिकारी राकेश केसरी ने बताया कि यदि जांच में सब सही पाया जाएगा तो सील तोड़ दी जाएगी। वहां राजस्व निरीक्षक गिरवर सिंह, जीएम अचल शर्मा, पटवारी मोईद्दीन, लक्ष्मण सिंह चम्याल, भूपाल सिंह अधिकारी, मोहन सिंह आदि थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदूषण के चलते कारखाने का यह प्लांट सील किया गया था।