शक्तिफार्म में ढ़ाई एकड़ में बोई गेंहूं की फसल को वन विभाग ने किया नष्ट

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में वन विभाग ने वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कब्जा की गई जमीन पर बोई हुई फसल को नष्ट कर दिया। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान वन विभाग की टीम की अतिक्रमणकारियों के तीखी झडप भी हुई। जिस पर वन
 

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में वन विभाग ने वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कब्जा की गई जमीन पर बोई हुई फसल को नष्ट कर दिया। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान वन विभाग की टीम की अतिक्रमणकारियों के तीखी झडप भी हुई। जिस पर वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। दरअसल शक्तिफार्म के बाराकोली वन क्षेत्र की ढ़ाईएकड़ जमीन में पिपलिया के फुम्मन सिंह ने गेहूं की फसल बो दी थी। वन क्षेत्र में अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।