सरकारी निर्माण तोड़ने पर सात कॉलोनाइजर के खिलाफ जांच शुरु

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में दिनेशपुर रोड पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा सिडकुल के निकासी नाले तोड़ने और सड़क खोदने के मामले में सिडकुल की कार्यदायी संस्था पीआरएल प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिनेशपुर थाने में तहरीर सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यदायी संस्था की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। हैरानी इस बात
 

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में दिनेशपुर रोड पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा सिडकुल के निकासी नाले तोड़ने और सड़क खोदने के मामले में सिडकुल की कार्यदायी संस्था पीआरएल प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिनेशपुर थाने में तहरीर सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यदायी संस्था की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। हैरानी इस बात की है कि जिला प्रशासन ने अभी तक अवैध कालोनियों और प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है।  गौरतलब है कि सिडकुल द्वारा सड़क के दोनों तरफ बनाए नाले को कॉलोनाइजरों ने दबंगई दिखाते हुए कई जगह से तोड़ दिया था। इतना ही नहीं कॉलोनाइजरों ने नवनिर्मित सड़क को भी जेसीबी से तोड़ दिया था।  प्रशासन ने छापा मारकर सरकारी निर्माण तोड़ते हुए जेसीबी को सीज कर चौकी में खड़ा कर दिया था लेकिन ऊंची पहुंच के चलते कॉलोनाइजर बिना जुर्माना दिए जेसीबी को थाने से छुड़ाकर ले गए। सिडकुल की नाला बनाने वाली कार्यदायी संस्था पीआरएल प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट मैनेजर ने दिनेशपुर रोड के सात कॉलोनाइजरों के खिलाफ दिनेशपुर थाने में तहरीर सौंपी है। जिसमें सात कॉलोनाइजरों के ऊपर नाला और सड़क तोड़ने का आरोप लगाया गया है।