धामी ने की कुमाऊं की 7 विधानसभाओं में विकास कार्यों की समीक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश
पंतनगर (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के क्रम में आज पंतनगर में विधायक के साथ विधानसभा क्षेत्र लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, कालाढूंगी, काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर में गतिमान विकासपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। हमारा प्रयास है कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं का सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास हो एवं जनता से फीडबैक के आधार पर विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाए।
बैठक में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व सांसद नैनीताल श्र अजय भट्ट जी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी उपस्थित रहे।