कर्ज वसूली के लिए आया फोन, किसान की हार्ट अटैक से मौत !

खटीमा (ऊधम सिंह नगर) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बैंक के कर्ज के बोझ ने उत्तराखंड में एक और किसान की जान ले ली। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर में बैंक के कर्ज के बोझ तले दबे 65 वर्ष के किसान भजन सिंह को हार्ट अटैक पड़ गया, ईलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो
 

खटीमा (ऊधम सिंह नगर) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  बैंक के कर्ज के बोझ ने उत्तराखंड में एक और किसान की जान ले ली। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर में बैंक के कर्ज के बोझ तले दबे 65 वर्ष के किसान भजन सिंह को हार्ट अटैक पड़ गया, ईलाज के लिए अस्‍पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

मृतक किसान के परिजनों ने बताया की वसूली के लिए संग्रह अमीन ने शुक्रवार की शाम को फोन किया था। इसके बाद रात दो बजे उन्हें अटैक पड़ गया। बरेली अस्पताल ले जाते समय किसान ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

किसान के ऊपर 20 लाख रुपये का बैंक ऋण बताया जा रहा है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने चार लाख रुपये के लिए आरसी भी काटी है। इसके बाद से किसान तनाव में चल रहा था।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)