उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्वच्छता रैंकिंग में GB पंत विवि ने मारी बाजी

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] जी.बी. पंत कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रोफेसर जे० कुमार ने राज्यपाल डॉ केके पॉल से शिष्टाचार भेंट की। 14 सितम्बर को मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जी.बी.पंत विवि को उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्वच्छता रेंकिंग 2017 में प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किए जाने पर राज्यपाल ने
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] जी.बी. पंत कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रोफेसर जे० कुमार ने राज्यपाल डॉ केके पॉल से शिष्टाचार भेंट की। 14 सितम्बर को मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जी.बी.पंत विवि को उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्वच्छता रेंकिंग 2017 में प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किए जाने पर राज्यपाल ने कुलपति प्रो जे कुमार को बधाई दी।

राज्यपाल ने अपेक्षा की कि पंतनगर विवि स्वच्छता के उच्च स्तर को आगे भी बनाए रखेगा। पंतनगर विवि की इस सफलता से प्रदेश की अन्य शिक्षण संस्थाएं भी प्रेरित होंगी। राज्य के विश्वविद्यालय, स्वच्छता के साथ ही स्मार्ट कैम्पस, गांवों को गोद लेकर उनका विकास करने जैसे अन्य निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए भी समर्पित होकर कार्य करेंगे।

पंतनगर विवि के कुलपति प्रो कुमार ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य के विश्वविद्यालयों में अनेक इनिशिएटिव लेते हुए बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा मार्गदर्शन किया है। गौरतलब है कि राज्यपाल के निर्देशों पर 2 अक्टूबर को जी.बी पंत कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर को राज्य सरकार के स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(