भंडारे से लौट रहे ग्रामीण को टस्कर हाथी ने बुरी तरह कुचला, शव देखकर मां और बहन हुई बेहोश

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा वन रेंज से एक सनसनीखेज खबर मिली है। यहां जंगल में टस्कर ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत मची हुई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक खटीमा के
 

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा वन रेंज से एक सनसनीखेज खबर मिली है। यहां जंगल में टस्कर ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत मची हुई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक खटीमा के चकरपुर बिल्हरी निवासी 40 वर्षीय ग्रामीण बुधवार को वनखंडी महादेव शिव मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रात नौ बजे घर लौट रहा था। इसी समय चकरपुर पुलिस चौकी के पास टनकपुर हाईवे से 50 मीटर अंदर जंगल में टस्कर ने चंचल के पेट और पैर को कुचल दिया, जिससे उसके मौत हो गई।

बृहस्पतिवार सुबह स्थानीय लोगों ने चंचल के शव को देखकर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह मौनी, मां मुन्नी देवी और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो शव को देख मां और चचेरी बहनें बेहोश हो गईं।

demo pic

ग्रामीण के बारे में बताया कि वह कई वर्षों से अलग रहता था और कोई काम न होने के कारण कम ही घर आता था। उसकी शादी आठ-नौ साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी अलग रहती है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/