हल्द्वानी -  बेटी को पेपर दिलाने ला रही मां की सड़क हादसे में मौत,परिजनों में कोहराम

 

 रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए हल्द्वानी आ रही मां की सड़क हादसे में मौत हो गई।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार  रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप की निवासी 51 वर्षीय गीता सिंह पत्नी रंजीत बहादुर बीते बुधवार को अपनी बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी से हल्द्वानी आ रही थी। बताया गया है कि गीता की बेटी हर्षिता की गौलापार के विवेकानंद कॉलेज में रेलवे की परीक्षा थी । 

 

 

इस दौरान स्कूटी हर्षिता चला रही थी। जैसे ही  बेलबाबा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई , जिसके कारण दोनों मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों ने दोेनों को एसटीएच अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया।