नगर निगमों, नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का होगा पुनरीक्षण

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि राज्य के नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, काशीपुर, रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-काठगोदाम, राज्य की नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि 24 से 27 अक्टूबर, 2017 तक
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि राज्य के नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, काशीपुर, रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-काठगोदाम, राज्य की नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि 24 से 27 अक्टूबर, 2017 तक नगर निकायवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति की जायेगी। 28 अक्टूबर, 2017 से 1 नवम्बर, 2017 तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त की जायेगी। 2 से 7 नवम्बर, 2017 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर, 2017 से 11 दिसम्बर, 2017 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। 12 से 20 दिसम्बर, 2017 तक प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार की जायेंगी। 21 दिसम्बर, 2017 से 21 जनवरी, 2018 तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जायेगा।

22 जनवरी, 2018 से 01 फरवरी, 2018 तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण का कार्य किया जायेगा। 02 से 12 फरवरी, 2018 तक दावे/आपत्ति दाखिल की जायेंगी। 13 से 20 फरवरी, 2018 तक दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण किये जायेंगे। 21 फरवरी, 2018 से 8 मार्च, 2018 तक पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण किये जायेंगे। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 9 मार्च, 2018 को किया जायेगा।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)