उत्तराखंड-  यहां युवक को बाघ ने बनाया निवाला, परिवार में कोहराम 

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की सुरई वन रेंज में शौच के लिए जंगल गए एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया।

 
 

खटीमा.(उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की सुरई वन रेंज में शौच के लिए जंगल गए एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक झाउपरसा निवासी कांता प्रसाद का पुत्र रंजीत कुमार (24) सोमवार सुबह पांच बजे शौच के लिए जंगल में गया था।, काफी देर होने के बाद जब रंजीत घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जंगल में गए।

 

वन विभाग को जानकारी दी काफी ढूंढने के बाद जंगल में वन विभाग की टीम को युवक की आधी खाई हुई लाश मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया और लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला चिकित्सालय भेजा ।मृतक रंजीत अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था घटना से घर में कोहराम मच गया ।