CBSE 10वीं रिजल्ट | उत्तराखंड के इन तीन बच्चों ने किया टॉप, मिले इतने नंबर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) CBSE ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन ने बाजी मारी है और देश भर के 13 टॉपर (499/500) में से 7 बच्चे देहरादून रीजन से हैं। उत्तराखंड टॉपर की अगर बात करें तो प्रदेश के तीन बच्चों ने ये उपलब्धि हासिल की
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) CBSE ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन ने बाजी मारी है और देश भर के 13 टॉपर (499/500) में से 7 बच्चे देहरादून रीजन से हैं।

उत्‍तराखंड टॉपर की अगर बात करें तो प्रदेश के तीन बच्चों ने ये उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून की शगुन मित्तल ने पहला स्थान हासिल किया है। शगुन मित्तल के पिता डा आशीष मित्तल मैक्स अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन हैं।

वहीं सेंट पीटर स्कूल ऊधम सिंह नगर के छात्र लोकेश जोशी ने और अमेनिटी पल्बिक स्कूल रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा जगनूर कौर ने भी उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है। शगुन, लोकेश व जगनूर तीनों ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। उत्तराखंड के ये तीनों होनहार ऑल इंडिया टॉपर में तीसरे स्थान पर हैं।

आप भी अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

नीचे देखें टॉपर्स की लिस्ट-

 

 

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/