बड़ी खबर | कोरोना का खतरा बढ़ा, उत्तराखंड में अब यहां लगा 3 दिन का कर्फ्य

बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही। इस बीच काशीपुर के बाद उत्तराखंड के एक और शहर में 3 दिन के लिए लॉकडाउन लागू हो चुका है। बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 3607 मामले सामने आ चुके है। उधमसिंहनगर में कोरोना का खतरा कम होने
 

बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही। इस बीच काशीपुर के बाद उत्तराखंड के एक और शहर में 3 दिन के लिए लॉकडाउन लागू हो चुका है।

बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 3607 मामले सामने आ चुके है।

उधमसिंहनगर में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नही ले रहा है।

बीते सोमवार को प्रदेश में 71 केस सामने आए थे जिनमें से 38 केस उधमसिंहनगर में निकले थे।

जिले के काशीपुर में पहले 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था। अब उधमसिंहनगर के ही बाजपुर में आज से 3 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को बाजपुर की एक 60 वर्षीया मृत महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिससे हड़कंप मच गया था। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और इलाके को सील किया। मृतका के आवास के चिन्हित क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

इस क्षेत्र में 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जबकि आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। वहीं लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी उधमसिंह नगर जिले में है। हेल्थ विभाग द्वारा जारी 12 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार कुल 221 केस एक्टिव हैं।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/