उत्तराखंड- जंगल में मिला लापता युवक का क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस

 
 

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जगतपुर के जंगल में लापता युवक का क्षत-विक्षप्त शव बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जाता है युवक लगभग 10-12 दिन से घर से लापता हो गया था।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक जगतपुर के प्रधान रिंकू ने मंगलवार को पुलिस को जंगल में एक युवक का क्षत-विक्षप्त शव पड़ा होने की सूचना दी। चौकी प्रभारी संतोष देवरानी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त ग्राम जगतपुर पट्टी निवासी गब्बर सिंह (29) पुत्र दलवीर सिंह के रूप में हुई है।

 

गब्बर सिंह के परिजनों ने बताया कि  10 - 12 दिन पहले गब्बर अचानक लापता हो गया था। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि गब्बर के दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल पाएगा।