मॉक ड्रिल | खटीमा के जंगलों में धधकी आग, घंटों बाद पाया गया काबू

प्रदेश भर के साथ ही उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भी जंगल मे लगी आग को लेकर मॉक ड्रिल की गई। वन विभाग ने एनडीआरएफ की टीम के साथ खटीमा कम्पाट नम्बर नौ के जंगलों में लगी भयंकर आग को स्थानीय अग्निशमन की मदद से बुझा कर मॉकड्रील किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर
 

प्रदेश भर के साथ ही उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भी जंगल मे लगी आग को लेकर मॉक ड्रिल की गई। वन विभाग ने एनडीआरएफ की टीम के साथ खटीमा कम्पाट नम्बर नौ के जंगलों में लगी भयंकर आग को स्थानीय अग्निशमन की मदद से बुझा कर मॉकड्रील किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

वन प्रभाग हल्द्धानी के उच्च अधिकारी ने बताया कि तराई के जंगलो मे आग ज्यादा भयावह हो जाए तो उसे कैसे जल्द से जल्द काबू में किया जाए इसको लेकर जनपद उधम सिंह नगर में तीन जगहों को चिन्हित किया गया है। इनमें काशीपुर और संजय वन हेड टांडा एंव सीमान्त खटीमा के निकटवर्ती जंगलों मे आग को काबू करने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

उन्होने बताया कि पुर्व मे या वर्तमान मे जगंलो मे लगी आग को बुझाने का कार्य सिर्फ वन विभाग अकेला की करता रहा है। लेकिन अब वर्तमान मे केन्द्र सरकार द्धारा आपदा घोषित किया है तो सभी विभागों की मदद से इस कार्य को किया जायेगा।