NH -74 घोटाला | मुख्यमंत्री के नाम आई एक और चिट्ठी, अब क्या करेंगे त्रिवेंद्र ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] एनएच 74 मुआवजा घोटाले मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने वाले त्रिवेंद्र सरकार एक बार फिर से इस मामले में गडकरी की चिट्ठी के बाद अब एक और चिट्ठी से मुश्किल में है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट बताया जा रहा है
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] एनएच 74 मुआवजा घोटाले मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने वाले त्रिवेंद्र सरकार एक बार फिर से इस मामले में गडकरी की चिट्ठी के बाद अब एक और चिट्ठी से मुश्किल में है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड शासन को ये खत NHAI (नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह मलिक ने लिखा है। जिसमें कहा गया है कि उधमसिंहनगर जिला प्रशासन ने 300 करोड़ के मुआवाजे घोटाले को लेकर जो FIR दर्ज करवा रखी है उससे NHAI के अधिकारियों के नाम हटा दिए जांए।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  ने कहा कि CBI जांच से NHAI के अफसरों का मनोबल टूटेगा और उत्तराखंड के भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में पुनर्विचार करना पड़ेगा।

NHAI के चेयरमैन का तर्क है कि जमीन अधिग्रहण से लेकर मुआवजा वितरण का काम राज्य सरकार की संस्थाओं का है लिहाजा पिंक एंड चूज (मनमाने तरीके से मुआवजा वितरण) का आरोप NHAI के अधिकारियों पर लगाना पूरी तरह से गलत है।

ऐसे में देखना ये है राज्य की सत्ता संभालने के साथ ही इस घोटाले की सीबीआई जांच का ऐलान कर वाहवाही लूटने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले में अब आगे क्या करेंगे।