NH-74 मुआवजा घोटाला | एक और पीसीएस अफसर पर गिरी गाज

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार ने ऊधमसिंह नगर के चर्चित एनएच -74 भूमि मुआवजा प्रकरण में रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल को भी निलंबित कर दिया है। उन्हें राजस्व परिषद के कार्यालय से संबद्ध किया है। अब तक इस मामले में आठ पीसीएस अफसर निलंबित हो चुके हैं। बुधवार को प्रमुख सचिव (कार्मिक) राधा
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार ने ऊधमसिंह नगर के चर्चित एनएच -74 भूमि मुआवजा प्रकरण में रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल को भी निलंबित कर दिया है। उन्हें राजस्व परिषद के कार्यालय से संबद्ध किया है। अब तक इस मामले में आठ पीसीएस अफसर निलंबित हो चुके हैं।

बुधवार को प्रमुख सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी ने यह आदेश किए। निलंबन के दौरान पीसीएस अफसर को वेतन का आधा हिस्सा ही मिलेगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)