खटीमा में पटवारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खटीमा में पटवारी सुरेश लोहनी को विजीलेंस ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुरेश लोहनी आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज मे प्रतापपुर के गुरमीत सिंह से रिश्वत मांग रहा था। 17 जुलाई को शिकायत कर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई
 

खटीमा में पटवारी सुरेश लोहनी को विजीलेंस ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुरेश लोहनी आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज मे प्रतापपुर के गुरमीत सिंह से रिश्वत मांग रहा था।

17 जुलाई को शिकायत कर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसे विदेश जाने हेतु आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी जिसके लिए उसने तहसील खटीमा में प्रार्थनापत्र दिया था। प्रार्थनापत्र पटवारी सुरेश चन्द्र लोहनी को रिपोर्ट हेतु दिया गया था। रिपोर्ट लगाने के लिए पटवारी द्वारा 15 हजार रू की मांग की गई। चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था अतः शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देकर इसकी शिकायत सतर्कता विभाग में की।

इस शिकायत की जांच करने पर तथ्य सही पाए जाने के बाद विजिलेन्स द्वारा एक ट्रैप टीम का गठन किया गया जिसमें आज दिनांक 19 जुलाई को समय करीब 11.30 बजे सुरेश चन्द्र लोहनी, निवासी ग्राम दरमोली, थाना थल, पिथौरागढ़, पटवारी सिरपुर बिछवा एवं परतापुर, तहसील खटीमा, ऊधमसिंह नगर को रू 15 हजार की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अशोक कुमार, निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार की घोषणा की है।