रूद्रपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, आगजनी

रुद्रपुर में सोमवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और वहां से गुजर रहे आधा दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे आधी
 

रुद्रपुर में सोमवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और वहां से गुजर रहे आधा दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे आधी रात में शहर में अफरा –तफरी का मौहल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को वहां से खदेड़ा। दरअसल गंधी कॉलोनी निवासी गंगाशरण का 19 वर्षीय पुत्र सागर अपने दोस्त विपिन के साथ लालपुर से अपनी ममेरी बहन की शादी से घर लौट रहा था।  जैसे ही वह किच्छा रोड स्थित दूधियानगर के पास पहुंचा तो ट्रक संख्या (यूपी25-3450) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में सागर  की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया।