सर्दी के चलते 18 तक बंद रहेंगे हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले के स्कूल

सर्दी के सितम को देखते हुए हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले में जिल प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है। जानकारी के अनुसार हरिद्वा में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं ऊधम सिंह नगर में भी कड़ाके की ठंड
 

सर्दी के सितम को देखते हुए हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले में जिल प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है। जानकारी के अनुसार हरिद्वा में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

वहीं ऊधम सिंह नगर में भी कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए डीएम चंद्रेश यादव ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की 16 -17 जनवरी की छुट्टी घोषित की है। डीएम ने बताया कि 18 जनवरी को स्कूल रोज की भांति खुलेंगे।