सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, अपने बच्चे को लेकर देह व्यापार करने पहुंची थी महिला

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ऊधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर की एक आवासीय कॉलोनी और किच्छा के दो होटलों और में चल रहे सैक्स रैकेटों का खुलासा किया है। इस खुलासे के दौरान जो तस्वीर सामन आई उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल दिल्ली की एक महिला अपने बच्चे के साथ ये धंधा करने किच्छा पहुंची
 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ऊधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर की एक आवासीय कॉलोनी और किच्छा के दो होटलों और में चल रहे सैक्स रैकेटों का खुलासा किया है। इस खुलासे के दौरान जो तस्वीर सामन  आई उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल दिल्ली की एक महिला अपने बच्चे के साथ ये धंधा करने किच्छा पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के तपस्या विहार में पकड़े गये सैक्स रैकेट संचालक शबाब ने तीस हजार में युवतियों का सौदा होटल मालिकों के साथ किया था। दो माह पूर्व ही उसने तपस्या विहार में तीन कमरों का कमरा किराये पर लिया था। इनमें से एक कमरे में वह देह व्यापार संचालित करता था। दिल्ली की एक युवती अपने बच्चे के साथ उसके घर पर धंधा करने पहुंची थी। जो थाने में भी अपने बच्चे के साथ बैठी रही।

पुलिस ने इसके संचालकों को जेल भेजने के साथ ही पकड़ी महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रविवार को सिडकुल चौकी में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि कुछ समय से जिले में अनैतिक देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना मिल रही थी। एसएसपी के निर्देशन में इसकी धरपकड़ के लिए एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

शुक्रवार देर रात गंगापुर रोड स्थित तपस्या विहार में सीओ गदरपुर कमला बिष्ट, प्रशिक्षु आईपीएस आयुष अग्रवाल और एसओजी प्रभारी तुषार बोरा ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। इसमें देह व्यापार का संचालन करने वाले इंदिरा कॉलोनी निवासी शबाब और उसके साथी अमिर खान सहित दो युवतियों को हिरासत में लिया गया।

टीम को काफी आपत्तिजनक सामग्री के साथ करीब 15 हजार की नकदी मिली। आरोपियों से पता चला कि संचालक ने कुछ युवतियां किच्छा के होटलों में भी भेजी हैं। रुद्रपुर के कई होटल संचालक भी उनके संपर्क में हैं । पकड़े गये युवक-युवतियों के मोबाइल को भी पुलिस खंगालने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि किच्छा से पकड़ा गया होटल स्वामी रूपेश बाबा कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। इससे कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आने की संभावना जताई जा रही हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)