उत्तराखंड- डंपर की टक्कर से चार साल की मासूम की दर्दनाक मौत, दंपत्ति घायल
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से बड़े हादसे की खबर मिली है। यहां डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर दंपती के साथ बैठी चार साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि दंपत्ति घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बाजपुर निवासी राकेश पासवान अपनी पत्नी और चार साल की बच्ची के साथ रविवार को रुद्रपुर कीरतपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। जैसे ही बाइक गदरपुर मार्ग स्थित जाफरपुर-कनटोपा पर पहुंची। तभी अचानक तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान अपनी मां की गोद में बैठी चार साल की एंजल छिटककर हाईवे पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद से ही डंपर चालक फरार है। पुलिस फरार डंपर चालक के बारे में पता लगा रही है। बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।