उत्तराखंड | शादी के कुछ ही दिन बाद लुटेरी दुल्हन ससुराल से लेकर भागी जेवरात और नकदी

ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है । जिसके मुताबिक यहां एक दुल्हन शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल से सारे गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक बिगराबाग निवासी गिरीश चंद्र की शादी 28 नवंबर को अंजलि से हुई थी। 9 दिसंबर को गिरीश अपनी पत्नी अंजलि के साथ ससुराल बनबसा गया था।अगले दिन जब वह वापस लौटकर आया तो अंजलि ने रास्ते में कहा कि उसे कुछ काम है वह कुछ देर में आ जाएगी।
काफी देर तक जब वह नहीं पहुंची तो उससे फोन नही लग रहा था । घर में अलमारी में देखने में पता चला कि घर से जेवरात सहित करीब 35 हजार की नकदी गायब थी। इस मामले में पीडि़त पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की तलाश करने की मांग की है। एसएसआइ देवेंद्र गौरव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost