उत्तराखंड -  शादी के 5 दिन बाद दुल्हन जेवर व नकदी लेकर प्रेमी संग फरार, दोनों गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां निकाह के महज पांच दिन बाद दुल्हन साथ लाखों के जेवर और नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने नवविवाहिता को प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया।
 
 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां निकाह के महज पांच दिन बाद दुल्हन साथ लाखों के जेवर और नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने नवविवाहिता को प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया।

 

जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके बेटे इकरार अहमद का निकाह विगत 21 जून 2023 को तय्यबा उर्फ आईसा के साथ हुआ। शादी के महज 5 दिन बाद ही दुल्हन करीब 9 तोले आभूषण और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।

 

 तहरीर के आधार पर कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने तय्यबा उर्फ आईसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जांंच के दौरान आमने आया कि तय्यबा बिजनौर निवासी फरमान से प्रेम करती थी। मंगलवार को पुलिस की टीम ने ढेला पुल काशीपुर के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।