उत्तराखंड - ट्रेन से कटकर पूर्व सांसद के भांजे सहित दो युवकों की मौत, शादी में जा रहे थे तीनों दोस्त
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर मिली है। शादी समारोह में शामिल होने सितारगंज जा रहे तीन युवकों में से दो की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के भूरारानी निवासी योगेश मैनाली ने पुलभट्टा पुलिस को बताया कि उसकी रोहित मिर्धा (23) पुत्र दिनेश मिर्धा निवासी ग्रीन प्लाई के सामने डिबडिबा फार्म बिलासपुर और मिक्कू कक्कड़ उर्फ तपस्वी (26) पुत्र सुनील कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर रोहित के किसी रिश्तेदार की सितारगंज के निकट किसी गांव में शादी थी तीनों करीब सात बजे रुद्रपुर से बाइक में शादी में शामिल होने लिए चले। पुलभट्टा के निकट तीनों बाइक खड़ी कर किसी काम से गौला पर बने रेलवे ब्रिज को पार कर रहे थे कि किच्छा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर रोहित और मिक्कू की मौत हो गई।
योगेश ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। इस बीच सूचना पर किच्छा और पुलभट्टा पुलिस के साथ ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मिक्कू पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा था। बताया जा रहा है कि मिक्कू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस टीम योगेश से पूछताछ कर रही है।