उत्तराखंड | वनकर्मियों ने तस्कर समझकर की फायरिंग, 12 साल का बच्चा घायल

ऊधम सिंह नगर(उत्तराखंड पोस्ट) गूलरभोज से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है ।यहां शुक्रवार रात वनकर्मियों ने एक 12 साल के बच्चे पर गोली चला दी ।गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक गुलरभोज जलाशय के उस पार अपने परिवार के साथ बच्चा शादी समारोह में
 

ऊधम सिंह नगर(उत्तराखंड पोस्ट) गूलरभोज से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है ।यहां शुक्रवार रात वनकर्मियों ने एक 12 साल के बच्चे पर गोली चला दी ।गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक गुलरभोज जलाशय के उस पार अपने परिवार के साथ बच्चा शादी समारोह में गया था और देर रात परिवार के साथ नाव से लौट रहा था ।तभी वन कर्मियों ने किशोरों पर तस्कर समझकर फायरिंग कर दी। जिसमें बच्चे को गोली लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है ।

पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध करवाही करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अपनी करवाही शुरू कर दी है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost