उत्तराखंड |  पिथौरागढ़- पंतनगर के बीच 40 मिनट में पूरा होगा हवाई सफर,शुरू होगी हेली सेवा

 पंतनगर एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के बीच हेली सेवा अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है। पवन हंस लिमिटेड की ओर से इस हेली सेवा में यात्री मात्र 40 मिनट में सफर तय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह सेवा रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन चालू रहेगी।
 

पंतनगर  (उत्तराखंड पोस्ट ) पंतनगर एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के बीच हेली सेवा अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है। पवन हंस लिमिटेड की ओर से इस हेली सेवा में यात्री मात्र 40 मिनट में सफर तय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह सेवा रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन चालू रहेगी।

बता दें पिछले साल 20 मार्च से कोविड-19 की वजह से यह हवाई सेवा स्थगित कर दी गई थी अब जब कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है और खत्म होने की कगार पर है तो ये सेवा फिर शुुरू होने जा रही है।फिलहाल कब से उड़ान भरी जाएगी, कितना किराया होगा और कितने दिन चलेगा, यह सब एक हफ्ते के अंदर फाइनल हो होने की उम्मीद जताई गई है फिलहाल इस हवाई यात्रा में 7 सीटर हेलीकॉप्टर में 6 सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे।