उत्तराखंड | मतदान के दिन पोलिंग बूथों पर गनर के साथ घूमते दिखा शिक्षा मंत्री का बेटा, मचा हड़कंप

रुद्रपुर(उत्तराखंड पोस्ट) 11 अप्रैल को गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे का गनर के साथ घूमने से हड़कंप मचा है। जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को गदरपुर विधानसभा के बूथों में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का पुत्र अतुल पांडेय एक गनर के साथ घूमता रहा।
 

रुद्रपुर(उत्तराखंड पोस्ट) 11 अप्रैल को गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे का गनर के साथ घूमने से हड़कंप मचा है।

जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को गदरपुर विधानसभा के बूथों में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का पुत्र अतुल पांडेय एक गनर के साथ घूमता रहा। चुनाव आयोग के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति असलहे लेकर पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकता है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री या अन्य ऐसा कोई जिसे सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध हुआ हो उसका गनर के साथ बूथ पर जाना प्रतिबंधित होता है।

कुछ लोगों ने अतुल के साथ घूमते गनर की फोटो और वीडियो भी बनाई। इसे एसएसपी बरिंजरजीत सिंह के संज्ञान में भी लाया गया था। एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो इसकी पुष्टि हुई कि गनर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को एस्कॉर्ट के रूप में देहरादून से उपलब्ध कराया गया है

इधर, मामले को लेकर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का कहना है कि शिक्षा मंत्री को एस्कॉर्ट के रूप में देहरादून से गनर उपलब्ध हुआ है। इसकी जांच के लिए एसएसपी देहरादून को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost