उत्तराखंड | नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने बरसाई गोलियां, देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर की तलाश में टीमों को लगाया है।
 

ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर के गुरुद्वारा परिसर में एक सनसनीखेज वारदात में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर की तलाश में टीमों को लगाया है।

जानकारी के अनुसार, कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें दो बाईक सवाल हमलावर कुर्सी पर बैठे बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां बरसाते हुए देखे जा रहे हैं।
 
नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा- आज सुबह हमारे पास घटना की सूचना आई थी। घायल हालत में उन्हें (बाबा तरसेम सिंह) अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अभी की जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हो गई है। यह हत्या चिंता का विषय है, मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
घटनास्थल का निरीक्षण और स्थानीय जनता से बात की जाएगी। जांच के लिए SIT का गठन किया जा चुका है, प्राथमिकता के साथ इस मामले की जांच होगी। सेंट्रल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है, जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।