उत्तराखंड | गर्भवती ने एंबुलेंस के अंदर ही दिया बच्चे को जन्म, शिशु की मौत

रुद्रपुर(उत्तराखंड पोस्ट) दुनियाभर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है ।इसी बीच ऊधमसिंह नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है ।यहां के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को भर्ती नही किए जाने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के मुताबिक, इंद्रा कालोनी गली नंबर 6 की रहने वाली
 
उत्तराखंड | गर्भवती ने एंबुलेंस के अंदर ही दिया बच्चे को जन्म, शिशु की मौत

रुद्रपुर(उत्तराखंड पोस्ट) दुनियाभर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है ।इसी बीच ऊधमसिंह नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है ।यहां के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को भर्ती नही किए जाने का मामला सामने आया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक, इंद्रा कालोनी गली नंबर 6 की रहने वाली सोनी सिंह को शनिवार रात प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे। परिजनों को आरोप है कि वहां तैनात कर्मचारियों व डॉक्टर ने गर्भवती को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। उत्तराखंड | गर्भवती ने एंबुलेंस के अंदर ही दिया बच्चे को जन्म, शिशु की मौत

परिजन उसे एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जा रहे थे, रास्ते में टांडा जंगल के पास गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में एक शिशु को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। हल्द्वानी पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को देखा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। प्रसूता महिला को बेहोशी की हालत में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।महिला की सास व भाजपा की पूर्व नगर अध्यक्ष रामा देवी ने कहा कि उनकी बहु को जिला अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया।उन्होंने डॉक्टरों व स्टाफ लापरवाही का आरोप लगाया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost