उत्तराखंड | कार में चल रहा था रैकेट, पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को रंगे हाथ ऐसे पकड़ा

निरीक्षक बसन्ती आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचीं तो गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान में एक कार अन्य खड़े वाहनों की आड़ में खड़ी थी। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वाहन के अन्दर, एक पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस टीम ने इन्हे रंगेहाथ पकड़ा और वैधानिक कार्रवाई की।
 

 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कार के अंदर रंगरेलियां मनाते हुए तीन लोगों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार रुद्रपृर में निरीक्षक बसन्ती आर्य के सूचना मिली कि ट्रांजिट कैम्प गंगापुर रोड के पास एक कार में कुछ महिला पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे हैं।

निरीक्षक बसन्ती आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचीं तो गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान में एक कार अन्य खड़े वाहनों की आड़ में खड़ी थी। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वाहन के अन्दर, एक पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस टीम ने इन्हे रंगेहाथ पकड़ा और वैधानिक कार्रवाई की।

पकड़े गये युवक ने अपना नाम भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायणदास निवासी बहेडी, जिला बरेली बताया। जबकि एक 32 वर्षीय महिला जिला रामपुर की रहने वाली है, वह फिलहाल सिडकुल ढाल ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर में रहती है। दूसरी 21 वर्षीय महिला सीतापुर की रहने वाली है औऱ फिलहाल रुद्रपुर में रह रही है।

पकड़े गए युवक व महिलाओं के पास से दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनको चैक करने पर मोबाइल में कई युवतियों की अश्लील फोटो भेज कर 1500-1000 रुपये प्रति नाइट की मांग करना पाई गई।