उत्तराखंड | कोतवाली के मालखाने से 12 लाख साफ, 3 पुलिसवालों के खिलाफ ही केस दर्ज
ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक हैरान करने वाली मामला सामने आया है। यहा बेखौफ चोरों ने पुलिस मालखाने से ही 12 लाख 48 हजार रुपये चुरा लिए।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया। जैसे ही वारदात की सूचना सीओ सिटी को लगी तो कोतवाली काशीपुर में केस दर्ज कराया गया। पुलिस का कहना है कि गहराई से इस घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार थाने के मुख्य कार्यालय में रखी अलमारी से 12 लाख 48 हजार रुपये चोरी किए गए। इस अलमारी की चाबी दिवस मुंशी के पास रहती है।
सीओ सिटी अनुषा बडोला का कहना है कि मालखाना मोहरिर्र एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) द्वारा माह अप्रैल 2023 में उक्त माल अलमारी में उनके द्वारा देखा गया था लेकिन अगस्त में नए मालखाना मोहर्रिर महेश पंत को चार्ज देने के दौरान रुपये आलमारी में नहीं मिले।
इस अलमारी की एकमात्र चाबी नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर महेश पंत, मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) व मालखाना मुंशी कां. खुशाल सिंह के पास रहती थी. प्रारंभिक रूप से इन तीनों को ही इस मामले में दोषी माना जा रहा है। तीनों के खिलाफ 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों के विरुद्ध धारा 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।