उत्तराखंड - तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

 
 

काशीपुर ( उत्तराखंड पोस्ट)  उधमसिंहनगर ज़िले के काशीपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश (50) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर गुरुवार दोपहर में साइकिल से बाजपुर रोड स्थित आईजीएल की ओर जा रहा था। इसी दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ पर दोपहर करीब तीन बजे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया और डंपर में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने के समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला।