उत्तराखंड- सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Jan 14, 2024, 13:20 IST
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना शनिवार सुबह की है। मिली जानकारी के मुताबिक गोसीकुआं निवासी तनीश सिंह राणा (18) पुत्र मनोज सिंह राणा सुबह करीब पांच बजे अपनी पिता की बाइक लेकर घर से निकला था। बानूसी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायलावस्था में अस्पताल पंहुचाया जहां डॉक्टरों ने तनीश को मृत घोषित कर दिया था। बताया गया हा कि तनीश अलक्ष्या पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र था। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही मां बदहवास हो गई। अन्य परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।