उत्तराखंड- ढाई साल के बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम
नानकमत्ता (उत्तराखंड पोस्ट ) उधम सिंह नगर में से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार की सुबह ढाई वर्षीय बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आकर मौत हो गई। बस हादसे में बच्चे की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे ढाई वर्षीय रोशनदीप पुत्र ज्ञान सिंह निवासी जोगीठेर नगला प्रतापपुर नंबर-7 अपने परिजनों के साथ घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ा था। उसकी बड़ी बहन स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। स्कूल बस जैसे ही पहुंची, उसकी टक्कर से रोशनदीप घायल हो गया।
उसे परिजन निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के सपुर्द कर दिया। बच्चे की मौत की खबर गांव में मातम छा गया। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है।