उत्तराखंड | ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए वजह

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में ट्रांसपोर्ट कारोबारी दर्शन लाल सलूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उनके बेटे का कहना है कि दस वर्ष पुराने ट्रकों के न चलने की चर्चाओं के बाद से उसके पिता डिप्रेशन में थे।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय दर्शन लाल सलूजा करीब पचास वर्षों से ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे थे। अस्पताल में उनके बेटे अंकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट में खुद के तीन ट्रक और कई अन्य ट्रक अटैच हैं।

बेटे अंकुर सलूजा ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह वह रविवार को भी सुबह सवा पांच बजे वॉक पर गए थे और घर नही लौटे ।पता करने पर अपने ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में उनका शव फंदे से लटका मिला।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
