पानी-पानी हुआ खटीमा, अस्पताल में पानी भरने से खराब हुई एक्स-रे मशीन

उधम सिंह नगर के खटीमा में भारी बारिश से खटीमा में बहने वाले ऐंठा व खकरा नाले उफान पर आ गया है। वहीं पानी की निकासी का उचित प्रबंध ना होने से क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते 64 गांवों के बीच स्थित एकमात्र सरकारी अस्पताल भी जलमग्न
 

उधम सिंह नगर के खटीमा में भारी बारिश से खटीमा में बहने वाले ऐंठा व खकरा नाले उफान पर आ गया है। वहीं पानी की निकासी का उचित प्रबंध ना होने से क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते 64 गांवों के बीच स्थित एकमात्र सरकारी अस्पताल भी जलमग्न हो गया है। अस्पताल में पानी भरने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने से अस्पताल की एक्स रे मशीन भी खराब हो गयी है। हालांकि आस्पताल से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन अस्पताल का पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों का कहना है कि हर बारिश में ही अस्पताल में पानी भर जाता है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही देता है।