UPA सरकार की योजनाओं पर आक्रमण कर रही है मोदी सरकार-राहुल गांधी

दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनके राज्यों में यूपीए सरकार के समय शुरु की गई याजनाओं की रिपोर्ट ली। बैठक में उत्तराखंड पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने भी शिरकत की। राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से उनके प्रदेश में यूपीए सरकार के समय शुरु की
 

दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनके राज्यों में यूपीए सरकार के समय शुरु की गई याजनाओं की रिपोर्ट ली। बैठक में उत्तराखंड पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने भी शिरकत की। राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से उनके प्रदेश में यूपीए सरकार के समय शुरु की गई योजनाएं मनरेगा, खाद्य सुरक्षा आदि को लेकर रिपोर्ट ली।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने ये बैठक इसलिए की है क्योंकि हम समझना चाहते हैं कि बीजेपी सरकार, आरएसएस और नरेन्द्र मोदी जी हमारे जो कार्यक्रम थे-मनरेगा, खाद्य सुरक्षा जो गरीब लोगों के लिए बनाए गए थे, उन पर किस प्रकार से आक्रमण कर रहे हैं और हम उस आक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही बताया कि पीसीसी अध्यक्षों ने बताया कि उनके राज्यों में मनरेगा आदि याजनाओं को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मोदी सरकार और आरएसएस बाईपास और डिस्टर्ब कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि हम सरकार पर दबाव बनाएंगे और किसान, मजदूर और छोटे बिजनेस वाले लोगों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और जीतेगी