उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा - ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, दो युवकों की मौत
हरिद्दार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कोहरे में चलते एक कार ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। कार जैसे ही मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के सामने पहुंची तभी कोहरे के चलते आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में कार सवार विकास कुमार (24) पुत्र चंद्ररु पासवान निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार और प्रिंस कुमार (22) पुत्र मुकेश कुमार निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार की मौत हो गई. जबकि चालक सागर निवासी दिल्ली घायल बताया जा रहा है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल चालक को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है। जबकि पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है।