उत्तराखंड-  गदेरे में नहाते समय बहने से दो किशोरों की मौत, तीन ने बचाई जान

 
 

चमोली ( उत्तराखंड पोस्ट ) चमोली जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। पनाई गांव के पास लोदियागाड़ गदेरे में नहाने के दौरान तेज बहाव में बहने से दो किशोरों की जान चली गई, जबकि तीन  अन्य किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र के पांच किशोर सोमवार शाम को नहाने के लिए लोदियागाड़ गदेरे पहुंचे थे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया औरपांचों बहने लगे।। तीन किशोर किसी तरह किनारे लगने में सफल हो गए, लेकिन 14 वर्षीय दिव्यांशु और 15 वर्षीय गौरव बह गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान कुछ दूरी पर दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए। हादसे के बाद गांव और परिजनों में शोक की लहर फैल गई है।