उत्तराखंड में बड़ा हादसा- अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 यात्रियों की दर्दनाक मौत
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है बस में 50 से ज्यायादा यात्री सवाार थे । बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया।
हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।