उत्तराखंड - तेज रफ्तार कार ने टुकटुक को मारी जोरदार टक्कर, 9 माह की गर्भवती महिला समेत 4 लोगो की दर्दनाक मौत
Aug 21, 2024, 12:02 IST
रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें गर्भवती महिला सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात ज्योति को अचानक लेबर पेन होने पर परिजन ओर आसपास की महिलाएं उसे ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले कर पहुंचे थे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें घर भेज दिया था। लगभग ढाई बजे रात गर्भवती महिला को लेकर महिलाएं ई-रिक्शे से घर लौट रही थी। इसी दौरान अटरिया मोड से आगे पहुंचे ही थे कि एक कार ने ई रिक्शे में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शे के परखच्चे उड़ गए।