आज शाम राष्ट्रपति से मिलेंगे भाजपा विधायक

उत्तराखंड भाजपा नेता आज शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। नेता प्रतिपक्ष व उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि वे राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार को सदन में कल ही बहुमत सिद्ध करने को कहा जाए। अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया
 

उत्तराखंड भाजपा नेता आज शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। नेता प्रतिपक्ष व उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि वे राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार को सदन में कल ही बहुमत सिद्ध करने को कहा जाए। अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। भट्ट ने कहा कि हरीश रावत सरकार अल्पमत में है और अपनी सरकार को बचाने के लिए हरीश रावत धन बल का उपयोग कर रहे हैं और विधायकों को पैसा ऑफर कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने राज्यपाल केके पॉल को पत्र लिखकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहुमत सिद्ध करने के लिए 28 मार्च तक का समय देने पर असहमति जताई है। हरक ने अपने पत्र में कहा ‌है कि हरीश रावत को बहुमत सिद्ध करने के लिए इतना अधिक समय न दिया जाए। इससे खरीद फरोख्त की राजनीति को बल मिलेगा। (पढ़ें-हरक ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, विस सत्र कल बुलाने की मांग)