उत्तराखंड | इस बड़े होटल में PCS अफसर को परोसे गए कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी, मच गई खलबली
अमरोहा (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दिल्ली आते-जाते वक्त लोग गजरौला में ब्रेक लेकर खाना खाने रुकते है। गजरौला में कई बड़े-बड़े होटल भी है, लेकिन अब यहां से एक ऐसी खबर मिली है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
दरअसल, गजरौला में नेशनल हाईवे स्थित हवेली होटल में उत्तराखंड के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार के खाने में परोसे गए कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी निकल आईं। पीसीएस अफसर ने पनीर में हड्डी निकलने की शिकायत जिला प्रशासन से की. खाद्य विभाग की टीम के साथ ही एसडीएम मौके पर पहुंच गईं। खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया। वहीं सीनियर पीसीएस अफसर उड़ीसा में अपनी ऑब्जर्वर की ड्यूटी के लिए रवाना हो गए। फिलहाल खाद्य विभाग ने खाने के सैंपल भरने के बाद सीरीज होटल हवेली को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार शनिवार को उत्तराखंड से उड़ीसा जाने के लिए निकले थे। दोपहर में गजरौला में हवेली होटल पर खाना खाने के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने खाने में पनीर ऑर्डर किया। जब होटल में पनीर परोसा गया तो उनके बेटे हर्ष ने कढ़ाई पनीर से मुर्गे की हड्डी निकाली तो उनके होश में उड़ गए। उन्होंने मामले की शिकायत अमरोहा डीएम से की। हड्डी निकलने की सूचना मिलते ही मंडी धनौरा की एसडीएम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को भी बुला लिया गया।
टीम ने मांस लगी हड्डी का सेंपल लिया है। जिसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच पड़ताल के बाद एसडीएम ने होटल को सील कर दिया गया है। राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के डायरेक्टर श्रीश कुमार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी हैं।
इस समय वह उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं। शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने बेटे हर्ष के साथ अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे। उनकी दिल्ली से उड़ीसा के लिए फ्लाइट थी।