उत्तराखंड- दंपती समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की करीब तीन करोड़ की स्मैक

 
6666666666666
 

ऊधम सिंह नगर  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। रुद्रपुर में पुलभट्टा पुलिस ने दंपती सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब तीन करोड़ है। इनमे एक आरोपी शानू निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली, काशीपुर निवासी दंपती खुर्शीद और आसमा को स्मैक सप्लाई करता था। शानू अब तक जिले में तीन साल में 30 किलोग्राम स्मैक सप्लाई कर चुका है।

तीनों लोग वेगनार कार से बरेली से जिले में आ रहे थे। इस दाैरान चेकिंग के समय पूछताछ में तीनों को स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पूछताछ में कई और नाम भी सामने आए हैं. जिनकी तहकीकात में पुलिस जुट गई है.